![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ओंकार-1.jpg)
सिलीगुड़ी, 7 फरवरी । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम दिनेश पंडित है। वह बिहार के हाजीपुर का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार रात सिलीगुड़ी जंक्शन क बिहार बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब उसकी बैग की तलाशी ली गई तो सिक्किम निर्मित शराब की बोतलें बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह शराब को बस से बिहार ले जाने वाला था। बाद में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।