![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ओंकार-1.jpg)
कोलकाता, 7 फरवरी। पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान खोजने के लिए उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग से भाजपा विधायक नीरज तमांग ज़िम्बा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग की है।
नीरज तमांग ज़िम्बा ने गुरुवर देर शाम लिखे पत्र में इस बात पर चिंता जताई कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने जनवरी 2025 में त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई संकेत नहीं मिला है।
ज़िम्बा ने पत्र में लिखा, “जनवरी बीत चुका है और फरवरी शुरू हो गया है, लेकिन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गृह मंत्रालय की चुप्पी लोगों के बीच असहजता और बेचैनी पैदा कर रही है। वे न्याय, समाधान और निष्कर्ष की उम्मीद लगाए बैठे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक संवाद लोकतंत्र की सबसे पवित्र प्रक्रिया है, और इसी उम्मीद से गोरखा समुदाय के लोगों को आशा जगी थी।
उन्होंने लिखा है, “इस वादे में देरी और इसे निभाने में हो रही अनिच्छा न केवल भारतीय गोरखाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करती है, बल्कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस मुद्दे को संवैधानिक दायरे में हल करने की ईमानदारी पर भी सवाल खड़ा करती है।”