कोलकाता, 04 फरवरी। सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास से दो बच्चों के मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह विधाननगर (उत्तर) थाना पुलिस ने दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात उनकी मां उन्हें वहां छोड़कर कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है, जिनकी उम्र छह से आठ साल के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इन बच्चों को उनकी मां के साथ इलाके में घूमते देखा जाता था। सोमवार दोपहर से ही वे सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद थे। रात के समय उनकी मां ने किसी व्यक्ति से बच्चों पर नजर रखने को कहा और फिर कहीं चली गई। लेकिन वह दोबारा नहीं लौटी। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने बच्चों को वहां अकेले देखा, तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित अपने साथ ले गई और उनकी मां की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जांच कर रही है कि मां ने बच्चों को क्यों छोड़ा और उनके परिवार में और कोई सदस्य है या नहीं।