हरियाणा की पैरोल खत्म होने से पहले जारी किया वीडियो

चंडीगढ़, 4 फ़रवरी । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिरसा में पैरोल अवधि समाप्त होने से पहले संगत के नाम जारी वीडियो में साफ किया है कि वह गुरू हैं, गुरू थे और वही गुरू रहेंगे। डेरा का कोई और गद्दीनशीन नहीं होगा।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक माह की पैरोल पर बाहर है। पैरोल के दौरान राम रहीम को दस दिनों के लिए सिरसा डेरा तथा 20 दिन के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत में रहना होगा। सिरसा में राम रहीम ने गत दिवस आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाम दान भी दिया। बुधवार को राम रहीम की सिरसा डेरे में रहने की अवधि समाप्त हो रही है। इस दौरान चर्चा रही कि डेरे की कमान हनीप्रीत को सौंपी जा सकती है।

इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को राम रहीम ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह गुरू थे और रहेंगे। डेरा मुखी ने इस तरह की खबरें चलाने वाले मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अज्ञात सूत्रों के कहां से आते हैं यह आजतक पता नहीं चला। वीडियो के अंत में राम रहीम अपने बयानों के संबंध में मीडिया से माफी भी मांगते हैं लेकिन उन्होंने डेरे की बागडोर किसी दूसरे को सौंपने की खबरों पर आपत्ति जताई है।