नई दिल्ली/गुवाहाटी, 03 फरवरी । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने असम की जनता की ओर से नामरूप में यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे राज्य के विकास के लिए ‘गेम-चेंजर’ करार दिया।

बैठक के दौरान आगामी ‘एडवांटेज असम 2.0’ शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस आयोजन के लिए मिली महत्वपूर्ण मार्गदर्शन का उल्लेख किया और मेगा झूमर प्रदर्शन की तैयारियों की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘एडवांटेज असम 2.0’ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और मेगा झूमर नृत्य प्रदर्शन भी देखेंगे।

मुख्यमंत्री ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात रही। असम की जनता की ओर से नामरूप में यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। यह हमारे राज्य के विकास में बड़ा बदलाव लाएगा।

प्रधानमंत्री से एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन और मेगा झूमर प्रदर्शन को लेकर बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया और उन्हें असम में स्वागत करने की खुशी साझा की।