नदिया, 03 फ़रवरी । नदिया जिले के कंथालिया इलाके में रविवार देर रात एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच थी। ये लोग सरस्वती प्रतिमा के दर्शन करके लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक करीमपुर थाना अंतर्गत कनाईखाली में अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पहले एक लॉरी से टकराई और फिर एक बंद दुकान के शटर से टकराई, जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नाजिरपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो को पहले तेहट्ट महकमा अस्पताल और फिर कृष्णानगर शक्तिनगर जिला अस्पताल में भेजा गया, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।
मृतकों के नाम सुमन मंडल, तन्मय बिस्वास, दीप मंडल और मनीष बिस्वास हैं, जो सभी तेहट्टा थाना के चिटका अतुल्यनगर इलाके के निवासी थे। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।