कोलकाता, 1 फरवरी । उत्तर 24 परगना के बनगांव नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक पिता पर अपने बेटे की हत्या का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय आशीष विश्वास के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात आशीष की मां जब घर लौटीं तो उन्होंने बेटे को घर के सामने खून से लथपथ पड़ा देखा। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आशीष को तुरंत बनगांव महकुमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां दीपाली विश्वास ने अपने पति पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
दीपाली के मुताबिक, शुक्रवार शाम पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान पिता अमल विश्वास ने बेटे के सिर पर ईंट से वार कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर घर से निकल गए। दीपाली का कहना है कि उनके पति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और पिता-पुत्र दोनों ही नशे के आदी थे। उन्होंने बताया, “दोनों अक्सर नशे में झगड़ते रहते थे। कल शाम मैं घर से बाहर थी, जब लौटी तो बेटे का खून से सना शव पड़ा मिला।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में शराब, गांजा और हेरोइन जैसी नशीली चीजों की खुलेआम बिक्री होती है, जिससे आए दिन झगड़े होते रहते हैं। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों ने नशे के कारोबार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
बनगांव नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड के पार्षद चिरंजीत विश्वास ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “हमने कई बार प्रशासन से इलाके में नशे के व्यापार को बंद करने की अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आम जनता की मांग के अनुसार, इस अवैध कारोबार पर रोक लगाई जानी चाहिए।” फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है और आरोपित पिता की तलाश जारी है।