बजट में बंगाल के लिए कुछ भी नहीं : अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 1 फ़रवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कै बजट सरकार और सहयोगी दल की प्रशंसा बटोर रही है जबकि विपक्षी दल बजट की कमियां गिनाने में जुट गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि इस बजट में बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है।

अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि

बिहार के चुनाव को देखते हुए यह बजट बनाया गया है। इस बजट में बिहार को बहुत कुछ दिया गया है। अभिषेक ने कहा कि पिछले दस सालों में जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से बंगाल को कुछ नहीं मिला है। इस बजट में भी बंगाल के लिए कुछ भी नहीं है। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।