बीकानेर, 1 फरवरी। राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बजट को ऊर्जावान भारत के विकास को और अधिक गति प्रदान करने वाला संपूर्ण दस्तावेज बताया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता, मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र मानते हुए प्रस्तुत किए गए इस बजट से विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर समस्त करदाताओं को अभूतपूर्व राहत दी गई है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट को डबल और 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भरने की छूट, 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री करने, 200 डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने, कपास और दालों में आत्मनिर्भरता हेतु विशेष मिशन, युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल और आईआईटी की सीटों में वृद्धि, ज्ञान मिशन आदि प्रावधानों की घोषणाएं भी स्वागत योग्य है।
भाजपा नेता अरुण जैन, मनीष आचार्य, विजय सिंह पड़िहार, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, निरंजन सारस्वत ने भी दूरदर्शी, सराहनीय एवं स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार, निवेश, डाटा डिजिटलीकरण सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं जिससे विकसित भारत का रोड मैप सुदृढ़ होगा।