कोलकाता, 27 जनवरी। समर्पण ट्रस्ट और अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 76वाँ गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  दिनेश बजाज ने ट्रस्ट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव  प्रदीप ढेडिया ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं के संघर्ष और बलिदान ने हमें आजादी और गणराज्य का यह गौरवमय दिवस दिया है। यह सिर्फ उत्सव मनाने का दिन नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का अवसर है। हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम अपने समाज और देश के विकास में कितना योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रस्ट और सम्मेलन के सदस्य, गणमान्य नागरिक, और युवा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किए और समाजोत्थान के लिए और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

समर्पण ट्रस्ट अपने सामाजिक और सांस्कृतिक प्रयासों के साथ राष्ट्र की प्रगति के लिए समर्पित है। आइए, हम सब मिलकर देश की उन्नति में अपना योगदान दें।