देशभक्त और सजग नागरिकों के कर्तव्य से ही कोई देश बनता है महान : भैयाजी जोशी

महाकुंभनगर, 26 जनवरी। महाकुम्भ क्षेत्र के झूंसी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गंगाधाम कार्यालय पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भैयाजी जोशी ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भैयाजी ने कहा कि देशभक्त और सजग नागरिकों के कर्तव्य से ही कोई देश महान बनता है। हमें अधिकार के साथ अपने नागरिक कर्तव्यों को प्रमुखता देनी होगी। उन्होंने देश के निर्माण में योगदान देने वाले पूर्वजों, स्वाधीनता दिलाने वाले सेनानियों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने इस महान अवसर पर सबको बधाई दी।

कार्यक्रम में आरएसएस के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलालजी, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन, काशी प्रान्त प्रचारक रमेशजी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।