सिलीगुड़ी , 23 जनवरी । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सिलगुड़ी शाखा ने एक मादक पदार्थ कारोबारी को खोरीबाड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम जयंत दास है। वो खोरीबाड़ी का निवासी बताया गया है। गुरुवार को एनसीबी ने आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।

उल्लेखनीय है कि दस अगस्त, 2024 को एनसीबी की टीम ने 417 ग्राम हीरोईन के साथ सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी से जीतू बर्मन नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपित को रिमांड पर लिया गया। जिसके बाद आरोपित से पूछताछ के साथ-साथ मोबाइल और सोशल मीडिया पैग खंगाला गया। जिसके बाद जयंत दास का मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े होने का सबूत मिला।

इस दौरान एनसीबी को जयंत दास का सुराग मिला। जिसके बाद बुधवार को एनसीबी की टीम ने जयंत दस को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जहां, अदालत ने आरोपित को एक दिन की एनसीबी रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।