कोलकाता, 22 जनवरी । पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। यह वारदात चिड़ियामोड़ इलाके में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास हुई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान मोहम्मद इमदाद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दोपहर के समय मोहम्मद इमदाद अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार तीन हमलावर वहां पहुंचे। उन्होंने इमदाद पर एक के बाद एक गोलियां चला दीं। एक गोली उनकी पसली में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गए। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल इमदाद को रक्तरंजित हालत में स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद गंभीर है।

यह घटना पुलिस कमिश्नरेट से थोड़ी ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग इस वारदात से डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।