नई दिल्ली, 22 जनवरी । द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएम) नेता ए राजा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से विपक्षी पार्टियों के सदस्यों की ओर से आगामी 24 और 25 जनवरी को आयोजित बैठक को 30 से 31 जनवरी तक आगे बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखा है।
ए राजा ने जगदंबिका पाल को लिखा है कि हाल ही में जेपीसी सदस्यों ने पटना, कोलकाता और लखनऊ में हितधारकों से उनकी राय जानने के लिए कल (21 जनवरी) को ही अपना टूर पूरा किया है। साथ ही वहां के हितधारकों को एक सप्ताह का समय दिया है कि वे अपने सुझाव लिखित तौर पर भेजें। इसके अलावा सदस्यों की अपने क्षेत्र से जुड़ी कुछ स्थानीय प्रतिबद्धताएं भी हैं, जिन्हें हमें पूरा करना है। इन्हें देखते हुए वे सकारात्मक रूप से विचार करें और समिति की अगली बैठक को 30 जनवरी पूरे दिन और 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद के समय के लिए आगे बढ़ा दें।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति 24-25 जनवरी को प्रस्तावित संशोधनों पर खंड-दर-खंड चर्चा शुरू करेगी। इन बैठकों में संसद के बजट सत्र के दौरान अंतिम रिपोर्ट पेश करने के लिए मंच तैयार होने की उम्मीद है।