हुगली, 19 जनवरी । चांपदानी के केबीएम रोड निवासी मोहम्मद मुक्तार के बेटे मोहम्मद रेहान का शव रविवार को नॉर्थब्रुक जूट मिल के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। वह 16 जनवरी से लापता था, जिसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और तलाश जारी थी।

भद्रेश्वर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

स्थानीय वार्ड नंबर 8 के पार्षद अरुण मिश्रा और आसपास के लोग मृतक के पिता को लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान की।

जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन रेहान अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। उसके तीन दोस्तों से जब पूछताछ की गई तो पहले उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि रेहान को बिजली का झटका लगा था, जिससे वह गिर पड़ा।

इस मामले को लेकर चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जावलगी ने कहा कि लापता किशोर की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।