ओंकार समाचार
कोलकाता, 19 जनवरी। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में गंगा मिशन की ओर से स्वास्थ्य और भोजन सेवा की व्यवस्था की गई है।
महाकुम्भ मेला स्थल पर रामानंद मार्ग डी ब्लॉक स्थित भारत सेवाश्रम संघ के शिविर में मिशन की ओर से सुबह नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन और चाय की उत्तम व्यवस्था की गई है। शिविर में तैनात चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मी सुबह से यााम तक अस्वस्थ तीर्थ यात्रियों की सेवा में जुट हुए है।
अब तक हजारों श्रद्धालु शिविर में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। शनिवार को शिविर में 1200 से अधिक लोगों ने भोजन सेवा का लाभ उठाया। शिविर में 280 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया।