150 को दिए चश्मे, 40 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 19 जनवरी। गंगा मिशन की ओर से रविवार को दो स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर हुगली में चिंशुरा आरोग्य में और दूसरा शिविर मारवाड़ी युवामंच के सहयोग से रिषड़ा में आयोजित किया गया । दोनों शिविरों में कुल लगभग 700 मरीजों की जांच की गई।
शिविर में आए मरीजों की ब्लडप्रेशर,ब्लड शुगर,ईसीजी आदि जांचें निशुल्क की गई। नेत्र परीद्वाण के दौरान 150 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए। 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन 16 फरवरी को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे।
रिषड़ा में नगरपालिका के चेयरमैन बिजय मिश्रा ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने गंगामिशन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए मिशन के राष्ट्रीयमहा सचिव प्रह्लादराय गोयनका का आभार व्यक्त किया।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ सौरव सिंह, डॉ शैलेश साहू, राजीव सिंह, अनिरबान साहा, श्वेता कुमारी, अंजलि मंडल, ईशा प्रजापति, साहीन फरीदा, रेशमा प्रजापति, समन आलम और स्नेहा प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा।