भोपाल, 19 जनवरी । मध्य प्रदेश के सीहोर में खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहां देश का पहला फिट इण्डिया क्लब बनकर तैयार हो गया है। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) दोपहर 3 बजे भोपाल के गौलतम नगर में आयोजित कार्यक्रम से इस फिट इण्डिया क्लब के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर छह विभागीय खेल अधोसंरचनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया जाएगा।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि फिट इण्डिया क्लब में व्यायाम, फिटनेस, खेल गतिविधियाँ एवं स्वास्थ्य सहित पोषण आहार संबंधी कार्यक्रम होंगे। क्लब में वॉकिंग ट्रेक, योग एवं मेडिटेशन केन्द्र के साथ ओपन जिम, पारम्परिक खेल जोन, लायब्रेरी एवं किड्स जोन का प्रावधान भी किया जा रहा है। साथ ही महिला फिटनेस सेंटर, मल्टीपर्पस इण्डोर हॉल एवं स्वीमिंग पूल का भूमि-पूजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिट इण्डिया क्लब पूरे प्रदेश के लिये एक मॉडल होगा।