ओंकार समाचार
कोलकाता, 17 जनवरी। गंगामिशन की ओर से प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में आयोजित सेवा शिविर में गुरूवार को सैकडों श्रृद्धालुओं ने मिशन की सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि महाकुम्भ में देशभर के श्रृद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इस समय बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के श्रद्धालु ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। चौधरी ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम हुई है।
चौधरी ने बताया कि गुरुवार को इंगलैंड से आई डाक्टर सोमा दास ने शिविर का अवलोकन किया। सोमादास ने शिविर में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की सराहना की।
गुरूवार को 317 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया।