ओंकार समाचार
कोलकाता, 17 जनवरी । हुगली जिले में असहाय वृद्ध जनों के आवास चिंसुरा आरोग्य के लिए एक नया आवास बनने जा रहा है। इस नए भवन में 60 जनों के आवास की व्यवस्था की जा सकेगी। शुक्रवार को चिंसुरा आरोग्य के नए भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया।
चिंसुरा आरोग्य के बोटा दा ने बताया कि नया भवन 1200 वर्ग फीट में बन रहा है। इस पर 25 से 30 लाख रुपये खर्च होंगे। इस भ्सवन में 60 लोगों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी।
नए भवन का शिलान्यास करते हुए गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने चिंशुरा आरोग्य के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा बुजुर्गों की सेवा करना परमधर्म है। उन्होंने इस पुण्य कार्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हुगली की जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती मुक्ता आर्य, जिला कल्याण अधिकारी निलय दत्ता, चिनसुराह आरोग्य के अध्यक्ष पापिया सरकार, चिनसुराह आरोग्य के संस्थापक इंद्रजीत दत्ता अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।