कोलकाता 16 जनवरी। एडवोकेट नारायण जैन और सीए दिलीप लोयालका द्वारा लिखित पुस्तक “हाउ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्स” का नया संस्करण कलकत्ता उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम को भेंट किया गया। इस मौके पर सहायक लेखक दीपक जैन और श्रेया लोयलका भी मौजूद थे।
न्यायमूर्ति शिवगणनम ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक में न केवल आयकर कानून का आधार है, बल्कि आयकर संबंधी विभिन्न समस्याओं का सटीक समाधान भी दिया गया है। वित्त अधिनियम के तहत किए गए कर संशोधनों के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों और न्यायाधिकरणों के हालिया ऐतिहासिक निर्णयों को भी पुस्तक में शामिल किया गया है। उन्होंने लेखकों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।