कोलकाता, 16 जनवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज सलाइन कांड में मृतक प्रसूता मामनी रुईदास के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
आठ जनवरी को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में पांच प्रसूताओं का सी-सेक्शन किया गया था। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। इन्हीं में से मामनी रुईदास की मौत हो गई। उनके नवजात बेटे को छुट्टी दी गई थी, लेकिन दो दिन बाद उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उसमें पीलिया के लक्षण दिखे। बच्चे का इलाज मातृमा विभाग के शिशु वार्ड में किया गया।
इस दौरान सलाइन में गड़बड़ी के आरोप लगे, जिसके कारण अन्य तीन प्रसूताओं की हालत गंभीर हो गई। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से कोलकाता के बड़े अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, एक अन्य प्रसूता रेखा दास के नवजात की भी मौत हो गई।
ममता बनर्जी ने मृतक मामनी रुईदास के परिवार को मुआवजा देने के साथ ही उनके एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में सुधार की प्रक्रिया तेज की जाएगी।