अलीपुरद्वार, 15 जनवरी । जिले के फालाकाटा ब्लॉक में हाथियों के हमले लगातार जारी हैं। बुधवार तड़के हाथी के हमले में सात घर और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। हाथी ने घर में रखा अनाज भी नष्‍ट कर दिया।  घटना से फालाकाटा ब्लॉक के तासटी चाय बागान में दहशत का माहौल है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दलगांव जंगल से निकलकर एक हाथी तासटी चाय बागान इलाके में आ गया। जिसके बाद हाथी ने चाय बागान के जेंगा लाइन के एक दुकान, प्रधान संथाल और प्रधान मुंडा के घर के एक हिस्से को नष्ट कर दिया। इसके अलावा उस चाय बागान के पानू लाइन के प्रदीप उरांव, कार्तिक उरांव, निर्मल उरांव, रामलाल उरांव और बिशुआ उरांव ने घर में घुसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इधर, लगातार इलाके में हाथी के हमले से निवासी दहशत में है। निवासियों ने सभी नुकसान के लिए वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।