कोलकाता, 14 जनवरी । मालदा जिले के कालियाचक में मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस को नए और चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के पीछे पुराने दुश्मनी और राजनीतिक विवाद भी जुड़ा है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है,  इनमें एक रिक्शा चालक भी शामिल है।

कालियाचक इलाके में बकुल शेख और जाकिर शेख के बीच इलाके पर कब्जे और विवादित जमीनों के बंटवारे को लेकर 10 साल से दुश्मनी चल रही है। जाकिर ने 15 दिन पहले तृणमूल कांग्रेस जॉइन की थी। बकुल ने जाकिर को पार्टी में शामिल किए जाने का विरोध किया था। इसके बावजूद पार्टी ने उसे सदस्यता दे दी।

जांच में यह भी सामने आया है कि बकुल शेख और तृणमूल नेता रफीक शेख के बीच भी राजनीतिक तनातनी चल रही थी। तृणमूल से कांग्रेस में गए रफीक ने पंचायत चुनाव में बकुल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हाल ही में रफीक ने दोबारा तृणमूल में शामिल होने का फैसला किया।

पुलिस का मानना है कि जाकिर ने तृणमूल में शामिल होने के बाद ही बकुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। घटना के पीछे राजनीतिक महत्वाकांक्षा और पुराने व्यक्तिगत विवादों का बड़ा योगदान हो सकता है।

पुलिस ने तीनों आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और उन्हें उम्मीद है कि इससे घटना की साजिश के पीछे के असली कारणों का पता चलेगा।