अलीपुरद्वार, 14 जनवरी । जिले के सुभाषिनी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई और पत्‍नी घायल हो गई। मृत व्यक्ति का नाम अशोक मांझी था।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अशोक मांझी अपनी पत्नी को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। सुभाषिनी इलाके में उनकी बाइक की टक्कर कार से हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दंपति सड़क पर गिर गए। बाइक सवार अशोक मांझी की मौत हो गयी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हासीमारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है।