उदयपुर, 14 जनवरी।(कौशल मून्दडा) अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उदयपुर में मीटर रीडिंग के साथ ही उपभोक्ता को बिल का प्रिंट देने का सिस्टम शुरू कर दिया है।
मकर संक्रांति पर मंगलवार को एवीवीएनएल के कर्मचारी धानमंडी क्षेत्र में मीटर रीडिंग के साथ लोगों को बिल का प्रिंट निकाल कर देते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि गत 2 दिन से ही यह प्रणाली शुरू की गई है।
उन कर्मचारियों ने बताया कि अब हर महीने उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के साथ ही बिल दिया जाएगा। अब तक 2 माह में एक बार भी लाता था, अब हर माह आएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी की मीटर किराया भी अब नए फार्मूले से बिल में अंकित होगा। मीटर किराया प्रतिदिन के हिसाब से गिना जाएगा। ऐसे में यदि मीटर रीडिंग का कार्य 29 दिन में हो या 32 दिन में हो मीटर किराया उतने दिन का ही बिल में अंकित होकर आएगा।
रसीद संभाल कर रखें
दरअसल जिस पर्ची पर बिल प्रिंट होकर आ रहा है उसे पर्ची से स्याही उड़ने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की रसीद भी संभाल कर रखनी होगी। जो प्रिंट विभाग द्वारा दिया जा रहा है, उपभोक्ता उसकी फोटोकॉपी भी संभाल कर रख सकते हैं।
क्यूआर कोड कार्यरत नहीं
कर्मचारियों ने बताया कि बिल पर एक क्यूआर कोड भी प्रिंट होकर आ रहा है। हालांकि उन्होंने यह बताया कि यह कर कोड एक्टिव नहीं है। इसको स्कैन करने पर किसी तरह का भुगतान नहीं होगा। उपभोक्ताओं को ईमित्र अथवा विभाग के अधिकृत पोर्टल पर जाकर बिल जमा कराना चाहिए।
यह है तकनीक
-दरअसल, विभागीय कर्मचारियों को उनके मोबाइल में एक सॉफ्टवेयर दिया गया है जिसमें उपभोक्ता का कंज्यूमर नंबर और मीटर रीडिंग डालने पर सॉफ्टवेयर बिल की गणना कर लेगा। मोबाइल के जरिये यह सॉफ्टवेयर छोटे वाई-फाई प्रिंटर से जुड़ा होगा। यह प्रिंटर इतना छोटा है कि कर्मचारी गले में लटका सकते हैं। मोबाइल से ही कमांड देने पर प्रिंट उस वाई-फाई प्रिंटर से बाहर आ जाएगा। कुल मिलाकर सारी बिलिंग सॉफ्टवेयर के जरिये मोबाइल में हो रही है। सिर्फ और सिर्फ प्रिंट वाई-फाई प्रिंटर से निकाला जा रहा है।