कोलकाता, 13 जनवरी । आईआईटी खड़गपुर के तीसरे वर्ष के छात्र शौन मल्लिक (21) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे आत्महत्या या अन्य संभावित कोणों से देखा जा रहा है। हालांकि, शौन के परिवार की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

रविवार को शौन के माता-पिता उनसे मिलने उनके हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने पाया कि उनका कमरा अंदर से बंद है और कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दोस्तों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, तो शौन का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद खड़गपुर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची।

——-

आईआईटी प्रशासन का बयान

आईआईटी खड़गपुर के अधिकारी अमित पात्रा ने कहा कि संस्थान इस मामले में पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के लिए संस्थान की ओर से कोई अलग जांच समिति नहीं बनाई गई है।

पुलिस की जांच और फॉरेंसिक टीम का आगमन

रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कर नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा, शौन के द्वारा खाए गए भोजन के नमूने भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या शौन को हॉस्टल या परिसर में किसी प्रकार की धमकी मिली थी। हालांकि, आईआईटी निदेशक ने इस बात से इनकार किया है कि संस्थान में किसी प्रकार की धमकी संस्कृति मौजूद है।