अलीपुरद्वार, 12 जनवरी । कालचीनी में अवैध पोस्ते की खेती के आरोप में पुलिस ने सिविक वालंटियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम विनय बर्मन है। वह जिले के सोनापुर इलाके का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,सिविक वालंटियर इस मामले का मुख्य आरोपी नहीं है। इसके पीछे कई लोग शामिल हैं। सभी ने आरोपित सिविक वालंटियर विनय के माध्यम से जमीन लीज पर ली थी।
दरअसल, हाल ही में पुलिस ने कालचीनी ब्लॉक के दक्षिण मेंदाबारी इलाके में 30 बीघे पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया। इस घटना में सबसे पहले जमीन के मालिक को गिरफ्तार किया गया था, उससे पूछताछ के बाद सिविक वालंटियर विनय बर्मन का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को विनय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। कालचीनी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।