कोलकाता 12 जनवरी। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, धर्म और अध्यात्म व सनातन को समर्पित संस्थान समर्पण ट्रस्ट की ओर से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। महानगर के आनंद हाउस स्थित समर्पण ट्रस्ट कार्यालय में इस मौके पर पूजा-अर्चना व आरती धूमधाम से की गयी।
इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने कहा कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से हर सनातनी का सर गर्व से ऊंचा हुआ है। ढेडिया ने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 22 जनवरी, 2024 को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ तब समर्पण ट्रस्ट की ओर से कोलकाता महानगर में भी भजन कीर्तन तथा रामलला का पूजन किया गया था। ढेडिया ने बताया कि समर्पण ट्रस्ट द्वारा सनातन जागरूकता के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्य़क्रमों का आय़ोजन किया जाता है।
इस मौके पर दिनेश बजाज, श्याम लाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल (पूर्ति), अभिषेक शरद, सोमनाथ अड़ूकिया, अभ्युदय दुगड़, महेश भुवालका, पवन बंसल, जय प्रकाश मिश्र, अभिषेक गुप्ता, संदीप खंडेलिया, पंकज कुमार तथा पंकज अग्रवाल, अमन ढेडिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।