हुगली, 09 जनवरी। हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में श्रीरामपुर थानांतर्गत सीताराम बागान इलाके निवासी मोहन साव (47), तारकेश्वर के मोजपुर गांव के निवासी विश्वजीत घोष (48), भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चांपदानी के पीबीएम बाई लेन के निवासी मोहम्मद इमरान (36) शामिल हैं।
गुरुवार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पासपोर्ट जारी करने के उद्देश्य से 83 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के पुनः सत्यापन के लिए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ब्रांच को भेजा गया था। जांच के दौरान पाया गया कि पासपोर्ट आवेदनों के साथ संलग्न दस्तावेज जाली हैं। इस मामले में भद्रेश्वर थाने में एक तहत मामला दर्ज किया गया और गुरुवार तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।