नई दिल्ली, 9 जनवरी । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 10 से 12 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चिंतन शिविर का आयोजित कर रहा है। इस तीन दिवसीय शिविर में देशभर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हाेगी और इन चुनौतियों से निपटने के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान निकाले जाएंगे।
गुरुवार को मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यक्रम का केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी उद्घाटन करेंगी और चर्चा में शामिल हाेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर मंत्रालय की पहलों पर अद्यतन जानकारी साझा करेंगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शामिल हैं। इन सत्रों का उद्देश्य महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकालना और भारत में महिलाओं के कल्याण और बच्चों के विकास को मजबूत बनाने के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से सर्वोत्तम अभ्यास प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ये प्रस्तुतियां महिलाओं और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से की गई सफल पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। शिविर में मुख्य विषयों में मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शामिल होंगे। इसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को मजबूत करना ताकि उन्हें पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता और सेवाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके। मिशन वात्सल्य के तहत बेहतर चाइल्डकेयर संस्थानों, पालन-पोषण देखभाल, गोद लेने और बाद की देखभाल के माध्यम से बाल कल्याण को तेज करना शामिल है।