इंदौर- खंडवा फोर-लेन हाईवे का निरीक्षण भी करेंगे

इंदौर, 9 जनवरी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज (गुरुवार को) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आ रहे हैं। वे यहां धार जिले के पीथमपुर स्थित नैट्रेक्स पर आयोजित होने वाले बाहा इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा बगी का अनावरण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी यहां इंदौर- अकोला फोर-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का निरीक्षण भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री गडकरी नई दिल्ली से विमान द्वारा सुबह करीब साढ़े 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद वे हेलिकॉप्टर से पहले इंदौर-अकोला फोर-लेन हाईवे परियोजना के तहत निर्माणाधीन तेजाजी नगर-बलवाड़ा सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पीथमपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे नेट्रैक्स द्वारा आयोजित बाहा इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में भारत की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाहा बगी का अनावरण होगा। यह वाहन वोल्वो आयशर द्वारा व्यवस्थित पांच फीसदी हाइड्रोजन और सीएनजी के मिश्रण से संचालित है। इसका इंजन ग्रीव्स कॉटन का बाइ-फ्यूल इंजेक्शन है, जो स्थिर गतिशीलता की दिशा में एक बड़ा कदम है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस 18वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे और देश की पहली हाइड्रोन-सीएनजी बाहा बगी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वोल्वो ग्रुप इंडिया की उपाध्यक्ष मारिया एबेसन ने बताया कि 2025 में सीएनजी में पांच फीसदी हाइड्रोजन मिश्रण का उपयोग किया जाएगा और 2026 में इसे बढ़ाकर 18 फीसदी किया जाएगा।

पीथमपुर से लौटकर गडकरी दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में चल रही नेशनल हाईवे परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में इंदौर और आसपास के प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेशन यूनिट के परियोजना निदेशक भी शामिल होंगे। गडकरी इंदौर में नाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे। इसके बाद वे शाम को इंदौर से नागपुर के लिए रवाना होंगे।