सिलीगुड़ी, 08 जनवरी। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा थाने की पुलिस ने एक लॉरी से भारी मात्रा में गांजे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रज्जाक मंडल और मोफिजुल हक है। दोनों तूफानगंज के रहने वाले है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फांसीदेवा के घोषपुकुर-फूलबाड़ी-27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के धामनागछ इलाके में बुधवार तड़के एक खड़ी लॉरी से 78 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में चालक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कूचबिहार के तूफानगंज से कोलकाता में गांजा की तस्करी करने की योजना बनाए थे। पुलिस ने तस्करी के उद्देश्य से इस्तेमाल की गई लॉरी को भी जब्त कर लिया है। फांसीदेवा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।