कोलकाता, 7 जनवरी। माहुरी कल्याण मंडल का 14वां वार्षिक सम्मेलन कोलकाता के ज्ञान मंच में संपन्न हुआ. समारोह का उद्धाटन मां मथुरासिनी की पूजा और वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मंडल की स्मारिका माहुरी दर्पण के 13वें अंक का लोकार्पण भी हुआ। इस साल का माहुरी दर्पण का अंक अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने वाले हैं और इस अवसर पर अयोध्या में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, इसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित होंगे। समारोह में कोलकाता के माहुरी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।

वार्षिक समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कोलकाता माहुरी मंडल के महासचिव रमेशचंद्र गुप्ता ने कहा कि मंडल की ओर से वार्षिक समारोह के साथ-साथ हर साल मां मथुरासिनी की पूजा एवं सावन मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। कोलकाता माहुरी कल्याण मंडल एक संगठित समाज का रूप ले चुका है, बिना किसी व्यवधान के पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन संगठन ओर समाज के प्रति  प्रतिबद्धता को दर्शाता है, मंडल के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि इस बार समारोह का आयोजन हर साल की तुलना में अलग तरह से किया गया था, लेकिन काफी सफल रहा और भारी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए, उन्होंने नई पीढ़ी को लेकर चिंता जताते हुए सवाल किया कि आज अगर हमारे समाज की नयी पीढ़ी विशेषकर नगरों-महानगरों में पल रहे न्यूक्लियर परिवारों के बच्चों में समाज के प्रति बेरूखी पैर पसार रही है तो क्या उसके लिए हम स्वंय जिम्मेदार नहीं हैं? उन्होंने बच्चों में भारतीय संस्कार और पारिवारिक रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया, इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वैश्यकियार ने मंडल का साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. मंडल के उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद लोहानी, सचिवद्वय अनिल कुमार गुप्ता और ब्रजराज गुप्ता तथा संयोजक प्रदीप मोहन चरणपहाड़ी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. कार्यक्रम में देवेश चंद्रा, राहुल चरणपहाड़ी, शंभुनाथ राम, अर्जुन प्रसाद, पंकज कुमार वैश्यकियार, संदीप लोहानी,  मनोज पहाड़ी, राहुल भदानी, अश्विनी कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक लोहानी, उदित गुप्ता, शंकर राम माहुरी, राजू प्रसाद, मुन्ना कुमार राम, आशीष राम, अंकित गुप्ता, मनीष तर्वे, आकाश माहुरी, नीरज गुप्ता सहित अन्य की उपस्थिति सराहनीय रही.

महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर समारोह को सफल बनाने में अपना दिया. इनमें प्रीति चरणपहाड़ी, रितिका गुप्ता, मधु गुप्ता, संगीता गप्ता, संगीता प्रसाद, स्वाति राज, रजनी गुप्ता, इंदु गुप्ता, दीप्ति दास, आरती कुमारी और राधा चिंटू भदानी प्रमुख रहीं.

वार्षिक समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों के ड्राइंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों की ओर से नृत्य और संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिसने दर्शकों को मन मोह लिया