कोलकाता, 7 जनवरी। ‘शब्दाक्षर’ की हावड़ा समिति’ के तत्वावधान में स्‍व. गीतेश शर्मा के धर्मतल्ला स्थित सभागार ‘जनसंसार’ में त्रिभाषा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन डॉ.उर्वशी श्रीवास्तव ने किया। स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम की संयोजक सुधा मिश्रा द्विवेदी ने किया। प्रधान अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह मंचासीन थे तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में रवेल पुष्प व विशिष्ट अतिथि के रूप में बंगाल के उस्ताद शायर हलीम साबिर मंचासीन थे। काव्य पाठ का शुभारम्भ कवि रामनारायण झा ने सरस्वती वन्दना पाठ के साथ किया

कार्यक्रम में हिंदी, उर्दू और बंगला के रचनाकारों ने नव वर्ष के स्वागत सहित विभिन्न विषयों पर, विशेषकर प्रेम पर आधारित रचनाएं सुनाकर सभागार को गुंजित कर दिया।

कार्यक्रम में रवि प्रताप सिंह, रावेल पुष्प, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, हलीम साबिर, डॉ.शाहिद फ़रोगी, जीवन सिंह, प्रवेश पांडे, रंजीत कुमार सिन्हा, राम नारायण झा, प्रेम कपूर, अरविंद कोरी, संजीव राम, डॉ.एहमद मेराज, डॉ.मुहम्मद अंसारी, सुजय चौधरी, मुन्नी साव, राघव साव, दिशा चटोपाध्याय, इजाज़ एहमद, सुधा मिश्रा द्विवेदी, शैफ़ुद्दीन साया एवं धर्म दुबे आदि ने अपनी रचनाएं सुनाई।