कोलकाता 7 जनवरी। एडवोकेट नारायण जैन और सीए दिलीप लोयलका द्वारा लिखित पुस्तक ‘हाऊ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्स’ के 33वें संस्करण का विमोचन मंगलवार को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, कोलकाता के उपाध्यक्ष माननीय डी आर.एल. रेड्डी ने किया। रेड्डी ने पुस्तक में प्रयुक्त प्रश्न उत्तर प्रारूप की सराहना की और कहा कि पुस्तक आयकर विभाग, प्रैक्टिशनर्स और न्यायालयों के लिए बहुत मददगार होंगी।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने पुस्तक की प्रस्तावना में कहा कि इस पुस्तक में न्यायालयों द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर प्रत्येक प्रावधान की विस्तृत, अनुभागवार टिप्पणी, नवीनतम संशोधन और व्याख्या से युक्त संसाधन के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
कलकत्ता उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम, न्यायमूर्ति अनीता सुमंत, न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल, न्यायमूर्ति आईटीएटी के अध्यक्ष सी.वी. भड़ांग, और न्यायमूर्ति आर.वी. ईश्वर ने भी आयकर विषय को सरल तरीके से प्रस्तुत करने में लेखकों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर एडवोकेट नारायण जैन, सीए दिलीप लोयलका और सीए श्रेया लोयलका ने आईटीएटी के न्यायिक सदस्य संजय गर्ग और आईटीएटी के लेखा सदस्य राजेश कुमार को भी पुस्तक भेंट की।