बीरभूम, 07 जनवरी । बीरभूम जिले के रामपुरहाट के जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। विस्फोटकों को जंगल के अंदर एक पुराने परित्यक्त मकान में इकट्ठा करके रखा गया था। मंगलवार सुबह जिला प्रवर्तन की बड़ी टीम ने वहां छापेमारी कर 20 हजार डेटोनेटर और 15 हजार जिलेटिन की छड़ें बरामद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह रामपुरहाट के हस्तिकाड़ा इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स जंगल में दाखिल हुई। जंगल के अंदर एक छोटे से परित्यक्त घर के कमरे में घुसते ही अधिकारी हैरान रह गए। कमरे में कई बक्से रखे थे। जैसे ही उन बक्सों को खोला गया तो जांचकर्ताओं की आंखें खुली रह गईं। बक्सों से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुल 22 रोल जिलेटिन की छड़ें और छह बक्से डेटोनेटर बरामद किये गये हैं। जिस कमरे में यह बरामदगी हुई उस कमरे की दीवार पर स्याही से दो नाम लिखे थे- साधन कूड़े, भजन कूड़े।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीएसपी-डीईबी स्वपन चक्रवर्ती ने बताया कि यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखर्जी ने दी थी। इसके बाद जंगल में छापेमारी की गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।