नयी दिल्ली, 10 नवंबर। दिल्ली में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में आई भारी गिरावट को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन व्यवस्था को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात से मौसम में जो परिवर्तन हुआ है, उसके बाद वायु प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार देखा जा रहा है। अब दिल्ली में एक्यूआई का स्तर करीब 300 तक पहुंच गया है। अभी एक्यूआई में और सुधार होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 13 नवंबर से 20 नवम्बर के बीच जो ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय लिया था, उसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील किया कि आज जो प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, उसे कायम रखने में अपना योगदान दें। दीपावली पटाखों के साथ नहीं, बल्कि दीप जला कर मनाएं।