पाली, 10 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार पिछले पांच साल में शानदार काम करने से कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना हैं और उससे उनकी सरकार रिपीट होगी।
गहलोत ने शुक्रवार को पाली जिले के बाली से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार ने शानदार काम किया और एक से बढ़कर एक जनहित की योजनाएं लाई गई और उन्हें लागू किया गया। जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में करीब एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रही हैं। पच्चीस लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, प्रदेश में करीब तीन हजार अंग्रेजी स्कूल खोलना, हर आदमी की सामाजिक सुरक्षा मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार राज्य की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया हैं और जो मांगा वह दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नये जिले बनाये गये हैं जिससे विकास में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा, “आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते हुए नहीं थकूंगा। अगर किसी ने उनसे मांगा ही नहीं तो वह क्या कर सकते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा “हम जनता से जो वादे करते हैं उन्हें पूरा भी करते हैं।” उन्होंने कहा कि कई घोषणाएं पूरी की गई हैं और महंगाई राहत शिविर खोलकर लोगों राहत पहुंचाने का काम भी किया गया हैं। एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल देने का वादा किया गया था और अब तक करीब 40 लाख महिलाओं को मोबाइल दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि अब सात गारंटियों की और घोषणा की गई हैं जिसमें घर की महिला मुखिया को प्रति वर्ष दस हजार रुपये मिलेंगे। अब पांच सौ रुपए में गैस सिलेण्डर एक करोड़ पांच लाख परिवार तक दिया जायेगा। गौ धन योजना की घोषणा की गई हैं।
गहलोत ने कहा कि विपक्ष गाय को लेकर सरकार को झूठा बदनाम करने का काम कर रहा है, जबकि राज्य सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये गायों के लिए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे अच्छे काम के बारे में नहीं बोलता।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं के हाथ में होगा और यह महसूस किया जा रहा है कि बच्चों के लिए अंग्रेजी पढ़ना जरुरी है। इसलिए बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाना जरुरी है और इसके लिए सरकार ने करीब तीन हजार अंग्रेजी स्कूलें खोल दी है और कोशिश है कि सब जगह अंग्रेजी स्कूल खोली जाये।
उन्होंने कहा कि सात गारंटियों की घोषणा में सरकारी कालेज में पहुंचने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को लैपटाप एवं टेबलेट देना भी शामिल किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार सरकार की तमाम ऐतिहासिक योजनाओं और किए गए शानदार काम के बाद उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव में इस बार रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की उनकी सरकार रिपीट होगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कई कानून पास किए और कई क्रांतिकारी कदम उठाए, इसलिए उनकी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जिस तरह की घोषणाएं और योजनाएं लाई और उन्हें लागू किया गया हैं, वे देश में कहीं नहीं हैं। इसलिए वह कहना चाहेंगे कि जनता चाहती है कि सरकार रिपीट हो और होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया इस कारण इस बार सरकार रिपीट होगी।
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पाली जिले में सब कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर भेजना होगा तभी फिर से सरकार बनेगी।