अलीपुरद्वार, 05 जनवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आज 71वां जन्मदिन है। राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता समर्थक तक उनका जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मना रहे है। अलीपुरद्वार में मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना करते हुए के छिन्नमस्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की गई।
इस मौके पर जिले के विधायक और विधानसभा पीएसी कमेटी के चेयरमैन सुमन कांजीलाल ने मंदिर में उनकी दीर्घायु की प्रार्थना के बाद प्रसाद और केक का वितरित किया।
विधायक सुमन कांजीलाल युवा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ छिन्नमस्ता मंदिर में मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ नजर आये। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री दीदी की लंबी उम्र के लिए पूजा-अर्चना की।
विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा कि इस उम्र में भी मुख्यमंत्री दबे-कुचले लोगों की सेवा में लगी है। उनका हर कदम गरीबों को आशा देता है। इसलिए उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की ताकि हम इस दिन को बार-बार मना सकें।
जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बाबूपाड़ा तृणमूल कांग्रेस की पहल पर और राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से केक काटा गया इसके बाद राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने करीब 100 जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित किए।
इस दौरान राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष शेख उमर फारूक, सुखानी ग्राम पंचायत प्रधान परिमल रॉय, बाबूपाड़ा पंचायत सदस्य पूर्णिमा देवनाथ सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।