कोलकाता, 03 जनवरी । बांग्लादेश की प्रसिद्ध गायिका रेजवाना चौधरी बन्या को कोलकाता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह कार्यक्रम “ज्योति बसु सेंटर फॉर सोशल स्टडीज एंड रिसर्च” द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो इस महीने न्यू टाउन इलाके में होने वाले माकपा के केंद्रीय समिति की बैठक के अवसर पर आयोजित किया गया है।
माकपा की केंद्रीय समिति की अहम बैठक इस साल 17 जनवरी से 19 जनवरी तक कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में होगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय पोलित ब्यूरो समन्वयक प्रकाश करात भी शामिल होंगे। इस बैठक के अवसर पर पार्टी से जुड़े ज्योति बसु सेंटर ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें बांग्लादेश की प्रसिद्ध गायिका और रवींद्र संगीत की जानी-मानी कलाकार रेजवाना चौधरी बन्या को आमंत्रित किया गया है।
भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने इस मुद्दे पर माकपा को घेरा। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में लगातार भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं, तो ऐसे में वहां के किसी कलाकार को आमंत्रित करना पूरी तरह से अनुचित है। मेरा सवाल यह है कि क्या भारतीय कम्युनिस्टों को देश में कोई सक्षम कलाकार नहीं मिला ?
माकपा ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर माकपा के केंद्रीय समिति के एक सदस्य ने कहा कि बन्या को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के पीछे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट को लेकर देश में धार्मिक विभाजन पैदा करने की कोशिश हो रही है। भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से सौहार्दपूर्ण रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उस एकता की भावना को बनाए रखना है।
उल्लेखनीय है कि रेजवाना चौधरी बन्या को पिछले साल अप्रैल में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।
पिछले महीने भी हुआ था विरोध
रेजवाना चौधरी बन्या को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम नगर पालिका द्वारा आयोजित “पर्यावरण मेला” में भी आमंत्रित किया गया था, जहां वे प्रस्तुति देने वाली थीं। इस कार्यक्रम में हर साल भारत और बांग्लादेश के मशहूर गायक और संगीत बैंड हिस्सा लेते हैं।
हालांकि, उस समय “मध्यमग्राम नागरिकवृंद” नामक एक नागरिक संगठन ने बन्या की भागीदारी पर आपत्ति जताई थी। इस संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए मध्यमग्राम नगर पालिका से अपील की थी कि भारतीय नागरिकों के रूप में हम अनुरोध करते हैं कि इस कार्यक्रम में किसी भी बांग्लादेशी को शामिल न किया जाए। देश पहले आता है, कृपया इस पर विचार करें।