कोलकाता, 3 जनवरी।तृणमूल कांग्रेस के मालदा जिलाध्यक्ष और इंग्लिशबाजार के वार्ड 22 के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बाबला की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुरुवार को दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तार आरोपितों में से एक स्थानीय निवासी है, जबकि बाकी अन्य क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। कुल मिलाकर अब तक सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
गुरुवार को गिरफ्तार हुए आरोपितों में मोहम्मद सामी अख्तर, जो बिहार के कटिहार का निवासी है, और टिंकू घोष, जो इंग्लिशबाजार के गाबगाछी इलाके का निवासी है, शामिल हैं। मालदा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच और आरोपितों के पास से पांच हथियार भी बरामद हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक और उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुलाल सरकार की हत्या पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, “मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की हत्या से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। बाबला और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने तृणमूल के शुरुआती दिनों से ही पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी हत्या पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। पहले उन्हें सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में हटा ली गई।”
मुख्यमंत्री ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से पुलिस की लापरवाही का मामला है।” उन्होंने राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सबीना यास्मीन को मालदा जाने का निर्देश दिया।
हत्या की घटना
गुरुवार सुबह 10:30 बजे के करीब इंग्लिशबाजार के झलझलिया इलाके में अपनी प्लाइवुड फैक्ट्री के पास खड़े दुलाल सरकार पर तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाईं। एक गोली उनके सिर के पास लगी। उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इंग्लिशबाजार नगर पालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि हत्या में सुपारी किलर्स का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, “इस हत्या के लिए 10 लाख रुपये की डील हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।” उन्होंने बताया कि हमले में शामिल छह आरोपितों में से एक अब भी फरार है।
शुक्रवार सुबह अस्पताल से दुलाल का शव इंग्लिशबाजार स्थित उनके महानंदापल्ली के आवास लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता जुटे। शव को तृणमूल के पार्टी कार्यालय ले जाया गया। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर तक पूरी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री की सख्ती और पुलिस की जांच से इस हत्याकांड में आगे और खुलासे की उम्मीद है।