अलीपुरद्वार, 02 जनवरी । जंगली हाथियों के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई है। मृतक वनकर्मी का नाम मदन दीवान बताया जा रहा है।
जिले के कालचीनी चाय बागान में गुरुवार सुबह से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा था । जंगली हाथियों के दल की सूचना पाकर विभिन्न रेंजों के वन अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। जब वनकर्मी हाथियों के दल को जंगल में भेजने का प्रयास कर रहे थे तभी हाथियों ने मदन दीवान पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर वनकर्मी की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक जंगली हाथियों का झुंड अभी भी कालचीनी चाय बागानों के आसपास घूम रहा है। वनकर्मी मौके पर तैनात हैं।