सियोल, 02 जनवरी । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि यह पेशेवर लापरवाही है। इसलिए गुरुवार को जेजू एयर के सभी कार्यालयों और कुछ अन्य स्थानों पर छापा मारकर तलाशी ली गई। मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित कंपनी के कार्यालय का रिकार्ड खंगाला गया। सेना ने इस दुर्घटना की अलग जांच शुरू कर दी है।

द कोरिया टाइम्स समाचार पत्र की खबर में यह जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जियोनाम प्रांतीय पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दक्षिण कोरिया में हवाई अड्डे, जेजू एयर के सियोल कार्यालय और बुसान क्षेत्रीय विमानन कार्यालय के मुआन कार्यालय में तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया है। यह अभियान पेशेवर लापरवाही के मद्देनजर शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हुई विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत हो चुकी है।