कोलकाता, 31 दिसंबर । कोलकाता के उल्टाडांगा क्षेत्र के तेलेंगाबागान इलाके में एक बस ने सिग्नल तोड़कर एक महिला को कुचल दिया। इस घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा हुआ। गुस्साई भीड़ ने कई बसों में तोड़फोड़ की, जिसमें एल-238 रूट की बसें भी शामिल थीं। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस को भी उग्र भीड़ का सामना करना पड़ा। घायल महिला को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तेलेंगाबागान इलाके में दो बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थीं। इसी दौरान एक बस ने सिग्नल तोड़कर सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को रक्तरंजित हालत में अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे सड़क पर रुकावट पैदा हो गई। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
खबर मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालकों की लापरवाही और ट्रैफिक पुलिस की ढिलाई के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
लोगों ने कहा कि बसों की तेज रफ्तार और सिग्नल तोड़ने की घटनाएं आम हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस की निगरानी में कमी के चलते ऐसे हादसे बार-बार होते रहते हैं। हालांकि, पुलिस ने लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया।
घायल महिला का इलाज आरजी कर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।