नई दिल्ली, 31 दिसंबर। साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद बनी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और निफ्टी 0.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोल इंडिया और कोटक महिंद्रा के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 2.35 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,085 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,011 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,074 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 265.56 अंक की कमजोरी के साथ 77,982.57 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में मामूली तेजी आती हुई दिखी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 651.92 अंक की गिरावट के साथ 77,596.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 84.30 अंक लुढ़क कर 23,560.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक मामूली रिकवरी करते हुए 23,584.50 अंक तक पहुंचा, लेकिन पहले आधे घंटे का कारोबार होने के बाद ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली के कारण इस सूचकांक की कमजोरी बढ़ती चली गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 183.10 अंक टूट कर 23,461.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 450.94 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,248.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 168.50 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,644.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।