पूर्व मेदिनीपुर, 29 दिसंबर । पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के तेखाली बाजार में कपड़े की एक दुकान में रविवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते बाजार इलाका काले धुंए से ढक गया। आग देखकर आसपास के दुकानदार दौड़ पड़े और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना पाकर दमकल की इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई। दुकान में कपड़े भरे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटों में लगभग सारे कपड़े जलकर राख हो गये। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। दमकल विभाग घटना की जांच में जुटी है।