कोलकाता, 26 दिसंबर ।गुरुवार सुबह कोलकाता मेट्रो की सेवा में बाधा आई, जिससे ऑफिस जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे के करीब बेलगाछिया स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। इस दौरान गिरीश पार्क से कवि सुभाष तक सीमित रूप से मेट्रो चल रही थी, लेकिन डाउन लाइन की सेवा आंशिक रूप से जारी रही।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलगाछिया स्टेशन पर दक्षिणेश्वर से आ रही मेट्रो को यात्रियों से खाली कराकर रोक दिया गया। इसके बाद मेट्रो को लगभग 30 मिनट तक वहीं खड़ा रखा गया। इस बीच स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी और यात्रियों की परेशानियां और अधिक बढ़ गईं।
हालांकि, सुबह 9:30 बजे के बाद मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई, लेकिन यात्रियों की भीड़ के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। दक्षिणेश्वर और दमदम से ही मेट्रो पूरी तरह भरी हुई आ रही थी, जिससे अगले स्टेशनों पर यात्री चढ़ नहीं पा रहे थे। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।