मुर्शिदाबाद, 26 दिसंबर। मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज के प्रसादपुर इलाके में गुरुवार को चार वर्षीय एक बालक की अपने घर के पास खेलते समय एक दीवार से दबकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक का नाम जय दास बताया है। वह रघुनाथगंज थाने के प्रसादपुर गांव का निवासी था। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।