सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर । माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार देर रात चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम संजीव दास (21), एमडी बप्पा (22), उत्तम साहनी (28) और पोरी दास (36) है। पुलिस ने बदमाशों के पास कई हथियार भी जब्त किये है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात चारों बदमाश अपने साथियों के साथ मिल कर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सुनसान जगह में इकट्ठा हुए थे। बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कई बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस इस गिरोह के बाकी फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है।